Bermo : गोमिया बैंक मोड़ गुरुद्वारा रोड़ पर सोमवार देर रात को प्रभात होटल के निकट कार और मोटरसाइल की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है. घटना के संबंध में बताया गया कि गोमिया निवासी पवन जायसवाल के पुत्र यश जायसवाल (19 वर्ष) और उसके दुकान का एक स्टाफ लखेंद्र मुंडा मोटरसाइकिल से गोमिया बस्ती लौट रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रही आईइएल निवासी रत्नेश ओझा की ओमनी कार से आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार यश जायसवाल और उसका स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-डोरंडा के घाघरा में निगम का चला बुलडोजर, 3 भवनों को किया ध्वस्त
वही रत्नेश ओझा की पत्नी को भी काफी चोटें आई हैं. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें आईइएल के आर्डियर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद यश जायसवाल और उसके स्टाफ को रांची रेफर कर दिया है, वही रत्नेश ओझा की पत्नी को बोकारो भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही आईइएल थाना प्रभारी आशीष कुमार अस्पताल पहुंचे और यहां पूछताछ की. बताया जाता है कि पवन जायसवाल की आईइएल गवर्नमेंट कॉलोनी में राशन की दुकान है, वहीं उसके पुत्र और दुकान में काम कर स्टाफ वापस लौट रहा था. तब यह हादसा हुआ. दोनों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.