Search

बेरमो : जगजीवन जी महाराज नेत्र चिकित्सालय में 22 मरीजों का किया गया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

Bermo : पेटरवार के जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन का आयोजन किया गया. शिविर में पिछले एक सप्ताह से जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद 22 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती कर लिया गया. इसके बाद सभी मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन में गोमिया के समाजसेवी स्व. चंदा हर्षद मानेक एवम स्व. अंजनी श्याम मानेक की पावन स्मृति में की गई. उनके पुत्र हारूभाई मानेक, गोमिया के सौजन्य से ऑपरेशन का पूरा खर्च उठाया गया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी उनके द्वारा मोतियाबिंद का शिविर आयोजित किया गया था. गोमिया स्थित माहेर संस्था में बच्चों को स्कूल ड्रेस का वितरण समाजसेवी क्रांति कुमार सिंह द्वारा किया गया. श्री सिंह ने कहा कि यह संस्था बेसहारा बच्चों और मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं की देखभाल करती है. इसलिए जब कभी भी यहां के बच्चों की आवश्यकता होती है सामर्थ के अनुसार सेवा देता हूँ. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-jharkhand-high-court-judge-pradeep-kumar-inspects-sdjm-court-building/">चक्रधरपुर

: झारखंड हाईकोर्ट के जज प्रदीप कुमार ने किया एसडीजेएम कोर्ट भवन का निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp