Search

बेरमो : दोस्तों ने की राजेंद्र की हत्या, पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार

Bermo : गोमिया प्रखंड के कुन्दा पंचायत अंतर्गत खखण्डा गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति 26 वर्ष की ओडिसा में उनके दोस्तों ने 21 अगस्त की रात हत्या कर दी और शव को एक तालाब नुमा गड्डा में फेंक दिया था. राजेंद्र 6 माह से ओडिशा के मनोहरपुर जिला अंतर्गत दुलंगा माइंस में BGR  कंपनी में काम करता था. इस कंपनी में इस क्षेत्र के और भी लोग काम करते हैं. कंपनी ने ही मजदूरों को रहने के लिए एक कैंपस दिया है, जिसमें अलग-अलग कमरे में सभी लोग रहते हैं. 21 अगस्त की शाम को गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुंदा ग्राम के अशोक महतो और खखण्डा गांव के पंकज महतो और ललकु महतो ने मिलकर राजेंद्र को पार्टी करने के नाम से उसे साथ ले गए. पार्टी करने के बाद रात को जब तीनों अशोक, पंकज और ललकु वापस लौट गए और राजेंद्र नहीं लौटा, तब उसके मामा बजरंगी प्रजापति उन लोगों से पूछे कि राजेंद्र कहां है. बजरंगी ने तीनों से अलग-अलग पूछा और तीनों ने अलग-अलग जवाब दिया. इसे भी पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-in-the-case-of-death-of-the-patient-the-deputy-commissioner-ordered-an-fir-against-the-doctor/">साहिबगंज

: मरीज़ के मौत मामले में उपायुक्त ने दिया डॉक्टर पर एफआईआर का आदेश

21 अगस्त की रात से ही राजेन्द्र था लापता

जब राजेंद्र के मामा ने उसकी खोजबीन शुरू की तो राजेन्द्र का बनियान रास्ते में मिला, वहीं कुछ दूरी पर अशोक महतो का चप्पल मिला. तब उसके मामा को अनहोनी की आशंका हुई और 22 अगस्त के दूसरे दिन राजेंद्र के बड़े भाई विरेंद्र प्रजापति को सूचना दी गयी, कहा कि राजेंद्र 21 अगस्त की रात से लापता है. जानकारी मिलते ही विरेंद्र प्रजापति अपने सहयोगियों के साथ उड़ीसा पहुंचे वहां उन्होंने सीधे सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत हेमगीर थाना पहुंचे. वहां पर पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत हो ही रही थी, उसी समय किसी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी कि एक छोटा सा तालाब में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है. इसी सूचना पर पुलिस और राजेंद्र के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वह राजेंद्र प्रजापति ही है. इसके बाद पुलिस ने अशोक महतो, पंकज महतो और ललकु महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पूछताछ में तीनों ने घटना की बात को स्वीकार की है. सभी को जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें-अभावों">https://lagatar.in/simdega-terror-of-gajraj-targeted-three-houses/">अभावों

से गुजर रहा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp