Bermo : हाथियों के झुंड ने बोकारो के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ के तलहटी पर बसे गांव के कई घरों को तोड़ दिया और फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीण रातजगा कर हाथियों के आंतक से दुबके रहे. सुबह होने पर हाथी जंगल की ओर चले गए. गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ की तराई में बसा पुरनापानी गाँव है. ग्रामीण जब गहरी नींद में सो रहे थे तब अचानक करीब 19 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया. जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. मिट्टी के घरों को तोड़कर अनाज चट कर गये. हाथियों ने कई किसानों के खेतों में लगे धान तथा सब्जियों के फसल को भी रौंद कर नष्ट कर दिया.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा : हिंडाल्को कम्पनी के ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ मजदूरों ने दिया धरना
हाथी भगाओ टीम बुलाया गया है- फोरेस्टर
पुरनापानी गांव के ग्रामीणों ने ओपी पुलिस को जानकारी दी. ओपी प्रभारी संदीप भगत, मुखिया राजेश रजवार, पंसस प्रतिनिधि महेश करमाली, उपमुखिया प्रतिनिधि जीवन रजवार, वार्ड सदस्य प्रभु गंझू, किस्टो रजवार, पूर्व पंसस कंचन महतो सहित दर्जनों लोग घटना स्थल पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई. ग्रामीणों ने अविलंब मुआवजा दिलाने तथा हाथियों को भगाने की मांग की है. फोरेस्टर बाउरी ने बताया कि 19 हाथियों का झुंड है जो बेरमो क्षेत्र के नावाडीह से हजारीबाग के रास्ते झुमरा पहाड़ के जंगल पहुचा है. उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड झुमरा के जंगल में डेरा डाले हुए हैं, जिसे भगाने के लिए हाथी भगाओ टीम बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें- MLA अनूप सिंह के खिलाफ अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत, कहा- अनूप ने साजिश कर अपने सहयोगियों को फंसाया