Bermo : सीसीएल बीएंडके एवं ढ़ोरी क्षेत्र में सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई. विदाई समारोह में बोकारो एवं करगली के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने परिश्रम और ईमानदारी पूर्वक कंपनी के हित में काम किया. यह उन सबकी बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर महाप्रबंधक (संचालन), केकेझा, एरिया मेडिकल ऑफिसर आरके पासवान, स्टाफ ऑफिसर (खनन), पार्थो शंकर दे, कार्मिक अधिकारी मनोरंजन सिंह, रमेश कुमार, विश्वास वत्स, प्रबंधन प्रशिक्षु प्रेक्षा मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, विजय भोई, मधुसूदन भट्टाचार्य उपस्थित थे. डीएवी स्वांग में तीन शिक्षकों को विदाई डीएवी स्वांग के गणित शिक्षक बजरंग कुमार दास व एसएन महापात्रा, विज्ञान शिक्षक एमएम आजाद तथा आया के पद पर कार्यरत शीला देवी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके शर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर विदाई दी. उन्होंने कहा कि तीनों अनुभवी और ऊर्जावान शिक्षक थे. तीनों की याद हमेशा खलेगी. प्राचार्य ने आया शीला देवी को ईमानदार व कर्त्तव्यनिष्ठ बताकर तारीफ की. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=232348&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : जेल में छापेमारी करने गई पुलिस खाली हाथ लौटी [wpse_comments_template]
बेरमो : सेवानिवृत्त कर्मियों को महाप्रबंधक ने दी विदाई

Leave a Comment