Bermo: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह टाटा ब्लॉक में सोमवार को घर में फंदे से झूलती एक युवती की लाश मिली. युवती की पहचान पम्मी खातून के रूप में हुई है. घटना के वक्त घर में केवल मृतका की बड़ी बहन सहजादी खातून थी. मां बेरमो के सुभाषनगर गयी थी. पिता अमजद अंसारी तेलंगाना में रहकर गाड़ी चलाने का काम करते हैं. घटना की सूचना पर एसआई अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पम्मी की मौत के कारणों का पता नही चल पाया है. मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि वो जब सुबह उठी तो झाडू मारने के क्रम में दूसरे कमरे में गयी. तभी उसने देखा कि उसकी बहन फंदे से झूल रही है. इसे भी पढ़ें- वेंकैया">https://lagatar.in/venkaiah-naidus-farewell-modi-said-you-always-worked-for-the-youth-guided/">वेंकैया
नायडू की विदाई, बोले मोदी- आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया, मार्गदर्शन किया तब वह हल्ला की. शोर सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे और पम्पी को नीचे उतरा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस दौरान घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि इम्तियाज अंसारी, पंसस अरुणा कुमारी, उपमुखिया प्रतिनिधि श्याम कुमार, वार्ड सदस्य मनीष कुमार और प्रदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- विश्व">https://lagatar.in/many-programs-in-ranchi-on-9th-august-on-world-tribal-day-tribal-festival-will-be-held-in-morhabadi/">विश्व
आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को रांची में कई कार्यक्रम, मोरहाबादी में होगा जनजातीय महोत्सव [wpse_comments_template]
बेरमो: कमरे में फंदे से झूलती मिली युवती की लाश

Leave a Comment