Search

बेरमो : सीसीएल कथारा के जीएम पर डीओपी का आदेश बदलने का आरोप

चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम में बदलाव : धनंजय चौधरी   

Bermo : सीसीएल कथारा एरिया के महप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता के लिए कोल इंडिया के डीओपी (डेलिगेशन ऑफ पावर) का आदेश कोई मायने नहीं रखता. समाजसेवी धनंजय चौधरी ने जीएम पर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए डीओपी के आदेशों को बार-बार बदलने का आरोप लगाया है. कहा कि जीएम दिनेश कुमार गुप्ता ने पिछले 27 जून को डीओपी के आदेश को दरकिनार करते हुए ऑफिस ऑर्डर निकाला. इस ऑर्डर में कहा गया कि पांच लाख रुपये से ऊपर के कैपिटल और रेवेन्यू कार्य की तकनीकी स्वीकृति एरिया कार्यालय से लेनी होगी. जबकि डीओपी के आदेश में रेवेन्यू में पचास लाख व कैपिटल में दस लाख तक के कार्य को परियोजना स्तर पर ही स्टीमेट आवार्ड करने का परियोजना पदाधिकारी को पावर दिया गया है. यही नहीं, इसके दो दिन बाद 29 जून को जीएम ने एक और आदेश निकाला, जिसमें तीन लाख रुपये तक के कार्यों की स्वीकृति परियोजना स्तर से और इससे ऊपर के कार्यों की टेक्निकल स्वीकृति एरिया से लेने की बात कही गई. धनंजय चौधरी ने कहा कि जब दिनेश कुमार गुप्ता गोविन्दपुर के परियोजना पदाधिकारी थे तब यूनियन नेताओं से कोल इंडिया का डीओपी लागू कराने की बात कहते थे, लेकिन जब स्वयं जीएम बने तब डीओपी का लगातार उल्लंघन हो रहा है

महाप्रबंधक ने दी सफाई

इस संबंध में पूछे जाने पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने सफाई दी. कहा कि सिर्फ टेक्निकल पार्ट एरिया की देखरेख में करने का आदेश निकाला गया है. डीओपी का नियम यथावत है. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/the-struggle-to-make-bermo-a-district-began-111-members-set-out-on-a-padayatra-for-the-capital-ranchi/#google_vignette">बेरमो

को जिला बनाने का संघर्ष शुरू, राजधानी रांची के लिए पदयात्रा पर निकले 111 सदस्य [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp