Search

बेरमो : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोमिया बीडीओ ने की बैठक, दिये निर्देश

Bermo : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में बीडीओ कपिल कुमार एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए अधिनस्त आधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें-पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-election-will-decide-the-future-of-mander-by-election/">पंचायत

चुनाव तय करेगा मांडर उपचुनाव का भविष्य !
बैठक में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट करने को कहा गया है. साथ ही सभी कर्मियों को चिह्नित कर क्लस्टर केंद्र पर मतदान कर्मियों के ठहरने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है. शिक्षा विभाग के  कर्मी को सभी विद्यालय जहां मतदान केंद्र बनाये गये हैं, उसकी साफ सफाई एवं अन्य जरुरी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chaos-due-to-crack-in-the-house-familys-night-cut-under-the-tree/">धनबाद

: घर में दरार पड़ने से अफरातफरी, पेड़ के नीचे कटी परिवार की रात
इसी प्रकार कहा गया है कि पंचायत चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को समय पर पूरा करें. मौके पर सीआई लालमोहन दास,बीपीओ पवन कुमार गुप्ता,जेई विक्रम मंडल तथा जय कुमार पटेल,पंचायत सचिव नरोत्तम कुमार,सगुनाथ महतो,आंचल कुमार,राजीवरंजन, रोजगार सेवक विनय गुरु,कपिलदेव रविदास,शिवशंकर राम,खुलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp