Search

बेरमो : गोमिया विधायक ने विरोधियों पर लगाया हमले की साजिश का आरोप

Bermo : गोमिया विधायक डॉ.लंबोदर महतो ने है कहा कि उनकी लोकप्रियता से घबराकर विरोधी उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं. इसी का नतीजा है कि रविवार की देर रात हमले का असफल प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत उन पर हमले की कोशिश की गई. कहा कि वे लगातार जन मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहते हैं और समाज सेवा में जुटे हुए हैं. जिस कारण उनकी लोकप्रियता से घबराकर विरोधी उन्हें रास्ते से हटाने के लिए इस तरह के हरकत कर रहे हैं. उनके परिवार पर भी पहले हमले हुए हैं. उनके परिवार के सदस्य का अपहरण कर लिया गया था यह">https://lagatar.in/bermo-dav-dugda-students-prem-shubham-and-rahul-honored/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : डीएवी दुग्दा के छात्र प्रेम, शुभम और राहुल को किया गया सम्मानित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp