Bermo : टीटीपीएस ललपनिया के विस्थापितों तथा तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार की शाम को गोमिया विधायक लंबोदर महतो का पुतला फूंका गया. इसके पूर्व विस्थापितों तथा यूनियन के पदाधिकारियों ने यूनियन कार्यालय से जुलूस निकाला, जो ललपनिया चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी ने कहा कि टीटीपीएस में कार्यरत ठेका श्रमिकों के 60 वर्षों के बाद सेवानिवृत्त होने की बात उठायी थी, लेकिन वर्तमान विधायक ने कहा कि ठेका श्रमिकों की सेवानिवृत्ति की कोई अवधि नहीं होती है. वर्तमान विधायक ने इस मामले को विधानसभा में उठाया जो सरासर विस्थापित विरोधी है, जिसका यूनियन और विस्थापित विरोध करते है. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-student-dies-after-being-hit-by-a-truck/">कोडरमा
: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत उन्होंने कहा कि टीटीपीएस प्लांट के निर्माण में यहां लोगों ने अपनी जमीन दी है, लेकिन यहां के लोग वर्षों से विस्थापन का दंश झेल रहे हैं. कहा गया कि किसी भी सरकारी तथा गैरसरकारी संस्था में सेवानिवृत्ति का एक समय निर्धारित होता है, लेकिन विधायक ने इसके विरोध में विधानसभा में मामला उठा कर यहां के विस्थापितों को ठगने और छलने काम किया है. सभा को यूनियन के महामंत्री बबुली सोरेन, उपाध्यक्ष मितन सोरेन, शिवराम हांसदा, गुरुलाल मांझी सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया. इसके बाद सामूहिक रूप से विधायक का पुतला फूंका गया. मौके पर सतीश चंद्र मुर्मू, रतिराम मरांडी, सुभानी अंसारी, कमल बेसरा, जियाउल हक, अंजन हेम्ब्रम , कमल बेसरा, सुखराम बेसरा, प्रेम कुमार सोरेन, सुलेन बास्के, बालचंद बास्के, रामप्रसाद सोरेन, मिथिलेश किस्कु, बबलू हेम्ब्रम, मंझला मुर्मू मौजूद थे. [wpse_comments_template]
बेरमो: गोमिया विधायक का पुतला फूंका

Leave a Comment