Search

बेरमो : गोमिया के युवक को सवा करोड़ के पैकेज में गूगल लंदन में मिली नौकरी

पहले गुगल में ही करते थे 40 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी
Bokaro / Anant Kumar : अपने सपनों के अनुसार नौकरी मिलना आसान नहीं होता है, लेकिन कड़ी मेहनत, धैर्य व पैशन के साथ प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है. गोमिया प्रखंड के आईईएल मस्जिद मोहल्ला निवासी हाजी अब्दुल कादिर भाटी के पुत्र इरफान भाटी ने गूगल लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी पाकर यह सफलता हासिल की है. वे 29 अगस्त को लंदन रवाना होंगे. इरफान भाटी इसके पहले गूगल इंडिया में ही कार्यरत थे, जहां उन्हें 40 लाख का पैकेज दिया जा रहा था, लेकिन उनका मकसद ऊंची उड़ान था, जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत थे. इरफान भाटी ने गूगल लंदन में नौकरी पाने में सफलता प्राप्त की है, जहां इन्हें एक करोड़ 20 लाख का पैकेज मिलेगा.

अपने माता-पिता को दिया श्रेय

इस उपलब्धि का श्रेय इरफान भाटी ने अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को दिया है. उन्होंने बताया कि 2014 में पिट्स मॉडर्न स्कूल से 12वीं तक की परीक्षा पास करने के बाद वे पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 2019 में बाईजूस और फ्लिपकार्ट में करीब डेढ़ साल तक काम किया. इसी बीच उसके माता खांतून रुखसाना का निधन हो गया. इसी दौरान उन्होंने गूगल में नौकरी के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू दिया, जिसमें वे पास हो गए और उन्हें गूगल इंडिया में नौकरी मिल गई. यहां वे गूगल मैप के लिए काम कर रहे थे. वे बेंगलुरु में करीब ढाई साल तक काम किया. इस बार उन्हें गूगल लंदन में नौकरी मिल गई. उन्होंने बताया कि यहां गूगल में एप्लिकेशन बनाने का काम करेंगे. पुत्र के इस उपलब्धि पर पिता हाजी अब्दुल कादिर भाटी ने कहा कि वह बेटे के इस मुकाम से वे काफी खुश हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=735486&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो : पिता की पुण्यतिथि पर बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp