सांसद और विधायक ने 4.5 करोड़ रुपए की पेयजलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास
Bermo : गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने रविवार को गोमिया व पलिहारी गुरुडीह पंचायत की सीमा पर साढ़े चार करोड़ रुपए की पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. योजना पर डीएमएफटी मद से राशि खर्च की जाएगी. मौके पर जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, प्रमुख प्रमिला चौड़े, पलिहारी मुखिया सपना कुमारी व गोमिया मुखिया बलराम रजक भी थे. गोमिया डाक बंगला में आयोजित अभिनंदन समारोह में चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि वह और विधायक डॉ लंबोदर महतो जब भी गोमिया आते थे, तो यहां के लोग पानी की समस्या सुनाते थे. अब इस समस्या से क्षेत्र के लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी. गोमिया व पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लोगों को बहुत जल्द कोनार नदी का स्वच्छ पानी मिलने लगेगा.
विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विधायक बनने से पहले ही उन्होंने ठान लिया था कि क्षेत्र में कोनार नदी से पेयजलापूर्ति शुरू कराऊंगा. पानी की समस्या को लेकर कई बार मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व पदाधिकारियों से मिला. मामले को विधानसभा में भी उठाया. चार वर्ष की मेहनत के बाद यह सपना साकार हो रहा है. इससे पूर्व ग्रामीणों ने 31 किलो फूलों की माला से सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह, विभाग के एसडीओ शास्त्री साह, जेई रोहित कुमार, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया दिनेश साव, पंसस जनकदेव यादव, सुशीला देवी, चितरंजन साव, महेश महतो, मालती देवी, विपिन कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड में वही रहेगा जो 1932 के खतियान की बात करेगा- चंपई सोरेन