Bermo : नमामि गंगे योजना कार्यक्रम के तहत फुसरो स्थित दामोदर नदी तट पर सोमवार को गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. गंगा आरती करने के बाद उपस्थित लोगों ने दामोदर नदी को साफ रखने और नदी में कूड़ा-कचरा नहीं फेंकने की शपथ ली. बेरमो बीडीओ मधु कुमारी, फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि दामोदर सिर्फ नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की जीवनधारा है. दामोदर नदी सहित अन्य जलस्त्रोतों को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है. सभी का संरक्षण, स्वच्छता के लिए आगे आने का आह्वान किया. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-former-mp-watched-kashmir-files-movie/">गिरिडीह
: पूर्व सांसद ने देखी कश्मीर फाइल्स फिल्म उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर जिले से होकर गुजरने वाली दामोदर नदी को स्वच्छ बनाएं. हर कदम पर हमलोग साथ हैं. जब तक इसमें आम लोगों की भागीदारी नहीं होगी, यह कार्यक्रम सफल नहीं होगा. इसमें आप सबों का अहम योगदान जरुरी है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नदियों को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है. नदियों का हमारे जीवन में काफी महत्व है. नदी को स्वच्छ बनाने में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें-CBSE">https://lagatar.in/difficult-in-front-of-students-before-cbse-term-2-paper-will-be-subjective-for-the-first-time-in-2-years/">CBSE
टर्म-2 से पहले स्टूडेंट्स के सामने मुश्किल, 2 साल में पहली बार सब्जेक्टिव होंगे पेपर दामोदर नदी को स्वच्छ बनाने की लोगों को प्रतिज्ञा दिलाई गयी. कहा गया कि लाखों लोग दामोदर पर अपने जीवन के लिए आश्रित हैं, मगर आज यह पवित्र नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. भारत के नागरिक के रूप में सभी लोगों ने शपथ ली. फुसरो नगर के 28 पार्षद में 24 पार्षद कार्यक्रम में उपस्थित रहे. मौके पर वार्ड पार्षद नीरज पाठक, अनिता कुमारी व भरत वर्मा, रमेश स्वर्णकार ,कृष्णा रजवार, जितेंद्र सिंह, राजीव कुमार, शंकर राम, पंकज अग्रहरि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बेरमो : दामोदर नदी तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन, नदी को स्वच्छ रखने की ली शपथ

Leave a Comment