Bermo : गोमिया में शनिवार को विहंगम योग के सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज एवं सद्गुरुआचार्य स्वतंत्रदेव महाराज का गोमिया विधायक लंबोदर महतो के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. 29 मई को तेनुघाट में एक दिवसीय विहंगम योग समारोह का आयोजन किया गया है जहां उन्हें भाग लेना है. शनिवार को विधायक श्री महतो का गृह प्रवेश है, लिहाजा महाराज जी उनके आवास पहुंचे. इसके पहले गोमिया उच्च विद्यालय के समीप से गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया, जो गोमिया सिंगली टोला, थाना चौक, पोस्ट ऑफिस मोड़, बैंक मोड़ होते हुए आइइएल रोड स्थित विधायक डॉ. लंबोदर महतो के नवनिर्मित आवास तक पहुंचा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-is-tightening-the-noose-on-prince-khan-three-shooters-arrested-from-wasseypur/">धनबाद
: प्रिंस खान पर कसने लगा है पुलिस का शिकंजा, वासेपुर से तीन शूटर गिरफ्तार उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक के आवास में गृह प्रवेश किया गया. इस दौरान जुलूस में संत श्री विज्ञानदेव महाराज,सद्गुरुआचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज घोड़े के रथ पर सवार थे. वहीं गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो भी जुलूस में साथ चल रहे थे. इस दौरान संत व आचार्य के एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार जहां संत श्री ज्ञानदेव जी महाराज व आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी के सानिध्य में 501 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसे भी पढ़ें-यूपी">https://lagatar.in/women-cannot-be-forced-to-work-in-up-from-7-pm-to-6-am-orders-of-yogi-government/">यूपी
में महिलाओं से शाम 7 से सुबह 6 बजे तक नहीं करा सकते जबरन काम, योगी सरकार का आदेश इस दौरान वैदिक महायज्ञ, भंडारा,ब्रम्ह विद्या,विहंगम योग के क्रियात्मक ज्ञान की दीक्षा आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उक्त वैदिक महायज्ञ का आयोजन भी विधायक डॉ. लंबोदर महतो द्वारा किया जा रहा है. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, जिप सदस्य सुरेंद्र राज, प्रह्लाद महतो व अमरदीप महाराज, आजसू नेता बबलू तिवारी, इंदर नाथ महतो, विपिन कुमार, रविंद्र प्रसाद, कृष्णा निषाद, सुमित महतो, शिवचरण महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बेरमो : गोमिया में विहंगम योग के महाराज का भव्य स्वागत

Leave a Comment