Bermo : राज्य सरकार ने शहरों की तरह गांवों का भी विकास करने का निर्णय लिया है. सरकार राज्य के कुछ चिन्हित गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने जा रही है, जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं आम लोगों को मिलेंगी. शहरों की तर्ज पर इन गांवों का विकास होगा. इसी कड़ी में नावाडीह प्रखंड का गुंजरडीह- मुंगो गांव भी स्मार्ट विलेज बनेगा. इसके लिए अनुशंसा कर दी गई है. उक्त बातें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने कही. वह 16 मार्च को नावाडीह प्रखंड के मुंगो गुंजरडीह स्थित विनोद बिहारी महतो सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में आमजनों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि प्रखंड के बच्चे- बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़े. इसीलिए उच्च विद्यालयों को प्लस टू में अपग्रेड किया जा रहा है. स्थानीय विधायक होने के नाते वह स्थानीय समस्याओं से अवगत हैं और क्रमवार उसका समाधान कर रहे हैं. उन्होंने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए लोगों से अपील की. कहा कि मैट्रिक- इंटर में 80 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे. मंत्री ने मुंगो से अलारगो भाया गुंजरडीह मुख्य पथ के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. अपने संबोधन में कहा कि पूरे क्षेत्र में पक्की और अच्छी सड़कों का जाल बिछेगा. इस दिशा में लगातार काम हो रहा है. आने वाले समय में छोटी- बड़ी सभी सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण व निर्माण होगा. कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि जब भी रांची से आएंगे, खाली हाथ नहीं आएंगे. जल्द ही गुंजरडीह को रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. उन्होंने आस-पास के पंचायत प्रतिनिधियों से भी आगे आने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में बिजली कटौती नहीं होने देंगे. सरकार गंभीरता से काम कर रही है. इस अवसर पर स्थानीय कई अन्य वक्ताओं ने भी वक्तव्य रखा. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, प्रखंड प्रमुख नावाडीह, चंद्रपुरा, बीडीओ नावाडीह संजय शांडिल्य, सीओ अशोक कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-beyond-caste-religion-lead-the-society-raj-sinha/">धनबाद:
जाति-धर्म से आगे निकलें, समाज का नेतृत्व करें -राज सिन्हा [wpse_comments_template]
बेरमो : नावाडीह का गुंजरडीह- मुंगो गांव बनेगा स्मार्ट विलेज : मंत्री

Leave a Comment