Bermo : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने सड़क किनारे लगने वाले हाट-बाजार पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन बाजारों को सड़क किनारे से हटाकर आस-पास के खुले मैदान में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है. झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए जारी आदेश के आलोक में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने अनुमंडल के मुख्य व सहायक पथों से सटे हाट-बाजारों को वहां से हटाकर आस-पास के खुले मैदान में शिफ्ट करने का आदेश बीडीओ एवं सीओ को दिया है. आदेश में कहा गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. बेरमो अनुमंडल में भी ओमिक्रॉन के नए मरीज मिले हैं. इस पर नियंत्रण पाने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने, भीड़-भाड़ में नहीं जाने, मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है.
ओमिक्रॉन पर नियंत्रण पाने के लिए सामाजिक दूरी जरूरी
एसडीओ ने बताया कि बेरमो अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं-कहीं लोग मुख्य सड़क पर ही हाट-बाजार लगा देते हैं, जहां खरीदारी करने ग्राहकों की भीड़ जुटती है. इसके वजह से कोरोना संक्रमण फैल सकता है. ऑमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : गोमिया में हाथी का तांडव, युवक को पटक-पटककर मार डाला