Bermo : सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी का स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं हर्षद दतर कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक बनाये गये हैं. इस संबंध में सीसीएल दरभंगा हाउस रांची डिप्युटी मैनेजर विफ्रेड माणिक लकड़ा ने आदेश पत्र जारी किया है. श्री पंजाबी का सीसीएल मुख्यालय रांची में महाप्रबंधक, भूमिगत, अनुसंधान एवं विकास, एसएंडटी , माइन क्लोजर के पद पर तबादला हुआ है. वहीं रांची मुख्यालय के भूमिगत महाप्रबंधक हर्षद दतर को कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है. महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी वर्ष 2019 से यहां अपनी सेवा दी. आदेश पत्र में कहा है कि 15 दिन के अंदर स्थान्तरित अधिकारी अपने अपने स्थान पर योगदान देते हुए मुख्यालय को सूचित करें. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/there-may-be-a-ban-on-contesting-elections-on-two-seats-simultaneously-the-election-commission-demanded-amendment-from-the-government/">एक
साथ दो सीट पर चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक, चुनाव आयोग ने सरकार से की संशोधन की मांग [wpse_comments_template]
बेरमो: सीसीएल कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक बने हर्षद

Leave a Comment