Search

बेरमो : नाम बदलकर आदिवासियों की जमीन लूट रहा हेमंत सोरेन का परिवार- बाबूलाल

कहा- डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत तय

Bermo : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का परिवार नाम बदलकर गरीब आदिवासियों की जमीन लूट रहा है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए जाने के क्रम में मरांडी 22 अगस्त को पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में कुछ देर के रुके थे. उन्होंने कहा कि डुमरी उपचुनाव एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. वर्ष 2019 के लोकसभा में गिरिडीह से जिस प्रकार एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई थी, आने वाले चुनाव में भी एनडीए शानदार जीत दर्ज करेगा. मरांडी ने कहा कि जब राज्य का सीएम ही फ्रॉडिज्म कर रहा है, तो जनता का क्या होगा, इसका अनुमान सह ही लगाया जा सकता है. ऐसे व्यक्ति के सीएम रहते राज्य से अपराध और लूट का राज खत्म नहीं होने वाला है. इसीलिए भाजपा ने भ्रष्टाचारी-लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है. हेमंत सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते राज्य में आदिवासी ही लूटे जा रहे हैं. मौके पर राज्यसभा सांसद सह संगठन महामंत्री आदित्य साहू, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री छत्रुराम महतो, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, लक्ष्मण नायक, अंबिका खवास, विक्रम पांडेय,  जयदेव राय, संत सिंह, दिनेश पांडे, टुनटुन तिवारी, वैभव चौरसिया आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/deoghar-secretary-level-officer-did-sparsh-puja-in-baba-temple-on-monday-video-viral/">

देवघर : बाबा मंदिर में सोमवारी पर सचिव स्तर के अधिकारी ने की स्पर्श पूजा, वीडियो वायरल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp