Bermo : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो ओवरब्रिज के समीप हाइवा ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में स्कॉर्पियों के चालक समेत उस पर सवार कुल 4 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ. स्कॉर्पियो रांची की ओर जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. स्कोर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. घटना की जानकारी मिलते ही बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि स्पीड ब्रेकर बनवाने की दिशा में जल्द पहल करेंगे.
यह भी पढ़ें : कलकत्ता उच्च न्यायालय के दखल के बाद पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने दिया…
[wpse_comments_template]