नवनिर्वाचितों को दिलायी गई पद की शपथ
Bermo : सुपन समाज बोकारो थर्मल के नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों का सम्मान समारोह गोविंदपुर सी पंचायत भवन में हुआ. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया किशमिश राम व संचालन पंकज कुमार आदर्श ने किया. मुख्य अतिथि करगली डोम समाज के मुखिया मनोहर राम एवं उप मुखिया मुन्ना राम थे. वहीं भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर कुमार, बोकारो जिला अध्यक्ष संतोष राम ने सभी नवनिर्वाचित मुखिया राम पुकार राम, सरपंच छोटेलाल राम, छडीदार रोशन राम, मुंशी रंजन राम, इंद्रदेव राम, किशमिश राम, राम प्रसाद राम, सोहन राम, रुपेश राम ,प्रकाश राम, धीरज राम, सूरज राम, प्रेम राम को अंग वस्त्र से सम्मानित कर पद की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में सूरज राम, सुरेश राम, किशन राम, राजेंद्र राम आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: बोकारो : ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौत, विरोध में एनएच जाम