प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा था प्रशस्ति पत्र
Bermo: प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आयोजित ऑनलाइन `परीक्षा पे चर्चा` कार्यक्रम में भाग लेने वाले गोमिया प्रखंड के डीएवी स्कूल स्वांग के बच्चों को 24 अगस्त को सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए प्रशस्ति पत्र को प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने स्कूल के 13 बच्चों को प्रदान किया. सत्र 2022-23 में ऑनलाइन `परीक्षा पे चर्चा` में डीएवी स्वांग के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए थे. इसमें उत्कृष्ट विचार व्यक्त करने वाली कक्षा दसवीं से क्षितिज पांडेय, संजना दूबे, प्रियांशु कुमार ओझा, पूजा कुमारी डे, अदिति कुमारी, विशाल मणि त्रिपाठी व राकेश कुमार, बारहवीं कक्षा से साक्षी प्रिया, स्वराज सिंह, विवेक कुमार, कासिद इकबाल, नरगिस व हिमांशु शामिल हैं. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने `प्रशस्ति पत्र ` के साथ डीएवी का प्रतीक-चिह्न प्रदान कर शुभकामनाएं दी. कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कभी नहीं होती है, जरूरत है उन्हें समय-समय पर निखारते रहने की. मौके पर कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=738903&action=edit">यहभी पढ़ें: बेरमो : सूर्य मंदिर निर्माण को हुआ भूमि पूजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment