Bermo: आजसू पार्टी और अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की. उन्होंने 14 सूत्री मांग को लेकर बेरमो के करगली गेट स्थित गांधी चौक के पास हड़ताल शुरू की. यह हड़ताल सीसीएल, डीवीसी और नगर परिषद द्वारा विकास कार्य नहीं किये जाने के कारण की जा रही है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह एजेकेएसएस नेता संतोष महतो ने कहा कि यहां फुसरो नगर परिषद, सीसीएल और डीवीसी से जनता को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. इससे यहां की जनता परेशान है. कहा कि बेरमो क्षेत्र में डीएमएफटी के कार्यों में भारी अनियमितता है. इसे दूर किया जाय. नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स लगाया गया है. इसे हटाया जाए. साथ ही सीसीएल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को होल्डिंग टैक्स से मुक्त किया जाए. सीसीएल द्वारा जिस जमीन का उपयोग नहीं की जा रही है, उसे रैयतों को वापस किया जाए. उनकी कई मांगें हैं. उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि सीसीएल द्वारा संचालित स्कूलों में स्थानीय विस्थापित के विद्यार्थियों को नामांकन में 25% का आरक्षण और 50% शुल्क माफ किया जाए. फुसरो नगर क्षेत्र में हो रहे विकास योजनाओं की जन उपयोग स्थल सहित गुणवत्ताओं की उच्चस्तरीय टीम बनाकर जांच हो और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई हो. फुसरो नप क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए पानी की सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाए. कहा कि कई विस्थापितों ने कोलियरी विस्तार के लिए अपनी जमीन दी है. प्रबंधन उसे अधिकार देने के सवाल पर टालमटोल कर रही है. उस पर ध्यान दिया जाय. उन्होंने सीसीएल और डीवीसी के विस्थापितों की जमीन का सत्यापन कराने, प्रभावित विस्थापितों को नियोजन व मुआवजा देने और विस्थापित के गांवो में बिजली, पेयजल और चिकित्सा की सुविधा देने की मांग की. कहा कि स्थानीय विस्थापित आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाने के लिए विवश हैं. विस्थापितों की जमीन पर कोयला खनन कराकर सीसीएल करोड़ों का मुनाफा अर्जित कर रही है. विस्थापितों को वाजिब अधिकार की बजाय सिर्फ आश्वासन मिलता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसे भी पढ़ें- कोर्ट">https://lagatar.in/court-security-pil-hc-asked-the-government-for-information-about-the-steps-being-taken-for-security-dgp-said-more-than-1900-policemen-were-deployed-in-security/">कोर्ट
सुरक्षा PIL : HC ने सरकार से मांगी सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी, DGP ने बताया -1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाये गये सुरक्षा में कहा कि कोयला उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है. जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर आजसू के फुसरो नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, वीरू हरि, लौकी महतो, कृष्णा महतो, खेमलाल महतो, भागीरथ महतो, गुड़िया देवी, चंपा देवी और उर्मिला देवी मौजूद थी. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/38-dsp-of-jharkhand-got-promotion-rajendra-kumar-chaudhary-became-asp/">झारखंड
के 38 डीएसपी को मिला प्रमोशन, राजेंद्र कुमार चौधरी बने एएसपी [wpse_comments_template]
बेरमो: AJSU की 14 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू

Leave a Comment