Search

बेरमो : आईईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट डब्ल्यू इलेवन ने 38 रन से जीत दर्ज की

Bermo : गोमिया प्रखंड के आइइएल ग्राउंड में आईईपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 फ़रवरी को डब्ल्यू एलेवन देवीपुर एवं  राइजिंग स्टार आइइएल के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में डब्ल्यू एलेवन देवीपुर की टीम 38 रन से विजयी रही. इस मैच में डब्ल्यू एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए राइजिंग स्टार आइइएल की टीम निर्धारित ओवर में 115 रन ही बना सकी. विजेता टीम की शानदार सफलता पर कप्तान विनय कुमार ने कहा कि जीत टीम के दिवंगत खिलाड़ी डब्ल्यू को समर्पित है. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने कहा कि आईईपीएल कंपनी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती रही है. टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ सीरीज का पुरस्कार शुभम कुमार पुरस्कृत फाईनल मैच के मुख्य अतिथि आईईपीएल (ओरिका) गोमिया के महाप्रबंधक राकेश कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, आईईपीएल के एचआर रौशन सिन्हा, सुरक्षा पदाधिकारी रागिब साबरी, निवर्तमान मुखिया शांति देवी,  प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ सीरीज का पुरस्कार शुभम कुमार, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुज्जमिल, बेस्ट बैट्समैन अशोक, बेस्ट बॉलर विक्की एवं बेस्ट कैच का पुरस्कार राजू यादव को दिया गया. टूर्नामेंट में 48 टीमों ने हिस्सा लिया. मौके पर अरुण यादव, मनोज कुमार, राजेश शर्मा, आलोक कुमार, जीतू पांडेय, धीरज सिंह, संतोष यादव, दासों उरांव,अमित सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=236711&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : जिला प्रवक्ता बनते ही आक्रामक हुए ओमप्रकाश सहगल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp