Search

बेरमो: अंगवाली खदान में डोजरिंग कर बंद किए गए अवैध सुरंग

Bermo: पेटरवार पुलिस, सीआइएसएफ और ढोरी सुरक्षा विभाग ने 28 अप्रैल को संयुक्त रूप से सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की बंद अंगवाली कोलियरी में बनाये गए अवैध सुरंगों को डोजरिंग कर बंद कराया. यहां कोयला चोरों ने अवैध रूप से कोयला खनन के लिए सुरंग बना रखा था. सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उड़के ने कहा कि अवैध कोयला खनन को बंद करने व सुरंगों को भरने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा. पेटरवार थाना क्षेत्र की अंगवाली व पिछरी बंद खदान में दर्जनों अवैध सुरंग बनाकर चोर कोयला खनन करतें हैं. जिससे सीसीएल को लाखो का नुकसान के साथ ही जानमाल का खतरा बना रहता है. कोयला चोरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा. मौके पर एएसआइ विशेश्वर महतो, सत्यनारायण उरॉव, चंद्रकांत सिंह, इंस्पेक्टर एके सिंह, सुनील किंडो, पवन कुमार, धीरेन कुमार राय, रंजीत कुमार, राकेश मग, मिरना दास, उमाशंकर महतो, मानिक दिगार, भोला मिश्रा, भूपेंद्र, लखन तुरी, जितेंद्र रजक, प्रमोद महतो, पुनीता, शिवानी आदि शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=622508&action=edit">यह

भी पढ़ें:बेरमो: जहां बजनी थी शहनाई, वहां दुल्हे की भाई सहित मौत से पसरा सन्नाटा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp