बेरमो : बैठक में मजदूरों से सबंधित समस्याओं के समाधान का आश्वासन
Bermo : सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरों की समस्या को लेकर कोलियरी मजदूर संघ ने महाप्रबंधक के साथ बैठक की. यह बैठक सोमवार को करगली रेस्ट हाउस में हुई. बैठक में बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के सीसीएल जोन के अध्यक्ष दिलीप कुमार खास तौर पर मौजूद थे. श्री कुमार ने मांगों को रखते हुए कहा कि यहां के लोग प्रदूषण से त्रस्त हैं. इसका निदान अविलंब किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bdo-and-co-inspected-the-polling-stations-and-cluster-points/">बोकारो
: मतदान केंद्रों एवं कलस्टर प्वाइंट का बीडीओ और सीओ ने किया निरीक्षण इस भीषण गर्मी में श्रमिक कालोनियों में प्रति दिन पानी की सप्लाई नहीं होती है जो दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि बंद करगली कोलियरी और करगली वाशरी को चालू किया जाए. मजदूरों को ससमय पदोन्नति, अस्पतालों में चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली की जाए. कहा गया कि मजदूरों की हर समस्याओं का निदान करना प्रबंधन का दायित्व बनता है. इसे भी पढ़ें-बिजली">https://lagatar.in/power-crisis-will-be-far-away-high-level-meeting-of-coal-power-and-railway-ministers-held-at-shahs-house/">बिजली
संकट होगा दूर, शाह के घर कोयला, बिजली और रेल मंत्री की हुई हाई लेवल मीटिंग बैठक के क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि महाप्रबंधक एमके राव ने लगभग सभी मांगों को मान लिया है. महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि जो भी मज़दूरों से सबंधित समस्या है, उसका समाधान किया जाएगा. श्री सिन्हा ने कहा कि मजदूरों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन जो आश्वासन दिया है अगर शीघ्र निर्धारित समय पर पहल नहीं करती है तो प्रबंधन खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. मौके पर संजय पांडे, राम निहोरा सिंह, निमेश तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment