Search

बेरमो : सहारा इंडिया ऑफिस फुसरो में निवेशकों ने किया हंगामा

Bermo: सहारा इंडिया में निवेशकों की गाढ़ी कमाई अटक जाने से धीरे-धीरे उनके बीच उबाल बढ़ने लगा है. अपना जमा धन प्राप्त करने के लिए दर्जनों निवेशकों ने बुधवार 12 जनवरी को फुसरो बाजार स्थित शाखा पहुंचकर हंगामा किया. निवेशकों में संजय गुप्ता, सनातन घासी, राणा सुजीत कुमार, नंद कुमार सिंह आदि का कहना है कि अवधि पूरी हो चुकी है. बावजूद उनकी जमा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कार्यालय द्वारा सिर्फ गुमराह किया जा रहा है और दौडाया जा रहा है. संबंधित प्रार्थना पत्र भी निवेशकों ने कार्यालय में दिया. कई बार चक्कर लगाने के बाद भी अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं. अब ऐसे में कई निवेशकों के सामने बेटी की शादी की चिंता सता रही है. जिस मकसद से पैसा निवेश किया था, वह पूरा नहीं हो रहा है. उन्हें इसी बात की चिन्ता सता रही है. ब्रांच मैनेजर धर्मेंद्र ठाकुर ने निवेशकों से कहा कि सहारा के चेयरमैन ने कहा है कि सभी निवेशकों को उनका पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा. उनका कहना है कि सहारा इंडिया परिवार का सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है, जिसके तहत 22 हजार करोड रुपये सहारा परिवार ने सेबी में जमा कर दिये हैं. कहा कि पैसा मिलने में जितना विलंब हो रहा है उसका हर्जाना भी मिलेगा. सभी निवेशकों का पैसा ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-dependents-of-people-dead-from-kovid-will-get-50-thousand-rupees/">जामताड़ा

 : कोविड से मृत लोगों के आश्रितों को मिलेंगे 50 हजार रुपये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp