Search

बेरमो : जयराम महतो ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विदेश में है कपड़ा मिल

जेबीकेएसएस अध्यक्ष की नेहरू स्कूल मैदान स्वांग में सभा

Bermo : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने रविवार को गोमिया के स्वांग स्थित नेहरू स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने गिरिडीह से लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही , पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पाण्डेय व बेरमो विधायक पर भी निशाना साधा. कहा कि चंद्रप्रकाश चौधरी की विदेश में कपड़ा मिल है. वहीं पांच बार सांसद रहे रवींद्र कुमार पांडेय के पास सैकड़ों हाइवा ट्रक हैं. ये लोग जनता की सेवा नहीं, बल्कि अपने हितों की रक्षा के लिए जनप्रतिनिधि बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि बोकारो के एक डीसी ने अपनी पत्नी की वेदांता में नौकरी लगवाई थी, लेकिन जब जयराम महतो ने आवाज उठाई, तो पत्नी को नौकरी से त्यागपत्र दिलवा दिया. जयराम महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 90% झारखंडी निवास करते हैं, लेकिन यहां से बाहरी लोग संसद और विधायक बनते रहे. लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि जनता को वाजिब हक दिलाने के लिए वह खुद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. क्योंकि कोयलांचल  की समस्या दिल्ली के सदन से ही हल की सकती है. झारखंड में नियोजन नीति, स्थानीय नीति का मसला भी वहीं से हल होगा.

पीएम मोदी पर लगाया लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप

जयराम महतो ने कहा कि देश की स्थिति और बदतर होती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का लोकतांत्रिक ढांचा गिराने में लगे हैं. संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया. क्योंकि राष्ट्रपति के जाने से ‘महाराजा’ मोदी के मान में कमी कम हो जाती. सभा को केंद्रीय उपाध्यक्ष रिजवान, फरजान, मोतीलाल, सावित्री कर्मकार, ब्रजेश, कौशल, शैलेश, सावना हांसदा, संजय मेहता, सानिया परवीन, पूजा महतो आदि ने भी संबोधित किया।

चार लोकसभा सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति लोकसभा चुनाव में झारखंड की चार सीटों गिरिडीह, हज़ारीबाग़, कोडरमा और धनबाद से प्रत्याशी उतारेगी. जयराम महतो खुद गिरिडीह से चुनाव लगेंगे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-two-youths-riding-a-bike-died-after-being-hit-by-a-highway-in-tisri-one-seriously-injured/">गिरिडीह

: तिसरी में हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp