Search

बेरमो: बीएंडके में जनता मजदूर संघ का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

Bermo: सीसीएल खासमहल स्थित गेस्ट हाउस में जनता मजदूर संघ बीएंडके एरिया का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन 23 फरवरी को संपन्न हुआ. सर्वप्रथम अतिथियों ने करगली गेट स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहीं से जुलूस की शक्ल में खासमहल गेस्ट हाउस पहुंचे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संघ के संयुक्त महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि जमसं हमेशा मजदूर हित में संघर्ष करता रहा है. भविष्य में भी मजदूरों के हक और कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता रहेगा. जेबीसीसीआई की बैठक में संगठित और ठेका मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान का प्रयास होगा. निजीकरण को बढ़ावा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूरों के साथ भेदभाव की नीति अपना रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीसीएल जोन के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में संघ के समक्ष काफी चुनौतियां हैं. उन्होंने कामगारों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला. सीसीएल सचिव रविंद्र सिंह, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष वरिष्ठर सिंह व सचिव कामोद यादव, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह, ढोरी क्षेत्रीय सचिव ओम शंकर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर मोहम्मद खुर्शीद, संतोष कुमार, शंकर नायक, राजेश नायक, रॉकी रवानी ,अभय कुमार सिंह, टीपू महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-cpi-male-state-committee-meeting-from-26-in-bokaro-thermal/">बेरमो

:  भाकपा माले राज्य कमिटी की बैठक 26 से बोकारो थर्मल में [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/bermo-cpi-male-state-committee-meeting-from-26-in-bokaro-thermal/">

         

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp