Search

बेरमो : झारखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल- पूर्व सांसद

Bermo : फुसरो सेंट्रल कॉलोनी में भाजपा नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए क्षेत्र में जाने और नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक बाटुल के कार्यकाल में बेरमो विधानसभा क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ. विशिष्ट अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. राज्य में बिजली व कानून व्यवस्था चरमरा गई है. राजधानी में दिनदहाड़े हत्या हो रही है. राज्य में बिजली व कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराई जिलाध्यक्ष भरत यादव ने सभी पंचायत पदाधिकारी को नमो एप्प के माध्यम माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिया. माइक्रो डोनेशन के माध्यम नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य नही हुआ है. राज्य में खुले आम खनिज संपदा की चोरी हो रही है. हेमंत सरकार की नाकामियों को कार्यकर्ता जनता को बताएं. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह एवं संचालन भरत वर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यार्थी पांडे ने किया. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद महतो, जगन्नाथ राम, अर्चना सिंह, वैभव चौरसिय, दिनेश सिंह, मदन श्रीवास्तव, टुनटुन तिवारी, कमलेश महतो, धनेश्वर महतो, राधा देवी, सरोजिनी दुबे, वीणा देवी समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=232794&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : नहीं बांटा गया प्लास्टिक का चावल, जांच में सिद्ध [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp