Bermo : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर देवघर जाने के क्रम में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उनका स्वागत बीएंडके क्षेत्र के जीएम एमके राव ने किया. जीएम ने मंत्री को शॉल देकर सम्मानित किये. मंत्री ने कहा कि इस वर्ष औसत से बारिश कम हुई है. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मजदूर और किसान हेमंत सरकार कि प्राथमिकताओं में से एक है. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने में भाजपा लगी हुई है, जिन्हें कभी कामयाबी नहीं मिलेगी, क्योंकि झारखंड की जनता ने हेमंत सरकार पर अपना विश्वास दिखाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी मामले आ रहे उसे लेकर सरकार गंभीर है. हर पहलू पर विचार कर रही है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/a-case-of-forgery-has-been-registered-against-news-11-owner-arup-chatterjee-and-his-wife-in-sukhdev-nagar-police-station/">रांची
: न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी और उनकी पत्नी के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में जालसाजी का मामला दर्ज [wpse_comments_template]
बेरमो : किसानों के साथ झारखंड सरकार- मिथिलेश ठाकुर

Leave a Comment