Search

बेरमो: जानलेवा है ललपनिया का कारी टुंगरी सड़क, अब तक आधा दर्जन लोगों की हो चुकी है मौत

Anant Kumar Bermo: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया और ललपनिया सड़क मार्ग के कारीटुंगरी जानलेवा साबित हो रहा है. यहां सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हो चुके हैं. 27 अगस्त को महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गांगपुर निवासी सोमर टुडू की इसी जगह पर मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा और उसकी मौत हो गई. वह अपनी बुआ को तुलबुल ग्राम स्थित उनके घर पहुंचा कर लौट रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोमिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौप दिया. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­BREAKING">https://lagatar.in/khunti-hemant-soren-enjoys-boating-in-latratu-dam-with-mlas-returns/">BREAKING

: खूंटी : विधायकों संग हेमंत सोरेन ने लतरातू डैम में नौका विहार का उठाया लुत्फ, लौटे

कब-कब हुई सड़क दुर्घटना

21 अप्रैल 2022 गोमिया थाना में कार्यरत चौकीदार भीम तुरी अपनी मोटरसाइकिल से नोटिस लेकर तुलबुल की ओर जा रहा था. इसी बीच गोमिया-ललपनिया सड़क मार्ग  के बीच अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 26 जुलाई 2021 इसी कारी टोंगरी के निकट गोमिया के साड़म निवासी मौलाना फहीमुद्दीन की पत्नी कनीज फातिमा की मृत्यु हो गई थी. मौलाना फहीमउद्दीन अंसारी अपनी पत्नी और बेटा के साथ ललपनिया की ओर से अपने घर साड़म लौट रहे थे. इसी दौरान लालपनिया के कालीटुंगरी के निकट मेंरुलघोटू साइड से एक मोटरसाइकिल सवार अचानक मुख्य सड़क पर आ गया, जिसके कारण मोटरसाइकिल चला रहे गुलाम दस्तगीर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. घायलों को गोमिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कनीज फातिमा को मृत घोषित कर दिया. 22 अक्टूबर 2020 गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित तुलबुल पंचायत के चेलियाटांड़ गांव के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी थी. दोनों युवक गोमिया प्रखंड के केरी गांव के बाबूचंद हांसदा (23) व बीरालाल हेम्ब्रम (21) थे. दोनों युवक अपनी बहन के घर कोनार डैम से लौट रहे थे. तभी चेलियाटांड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पेलोडर जेएच 02 एएच  3712 की चपेट में आ गए थे. 23 नवंबर 2020 गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क के गोमिया थाना अंतर्गत तुलबुल पंचायत के खिजुरिया टांड़ में 23 नवंबर की रात को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वह ललपनिया के कोदवाटांड़ ग्राम के टूना करमाली 22 वर्ष का था. वह उस रात पल्सर बाइक जेएच10बीए 3571 से गोमिया से अपने आवास ललपनिया जा रहा था. तुलबुल के खिजुरिया स्थित बाइक अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुई और उसकी मौत हो थी. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­हमारा">https://lagatar.in/our-country-is-a-nuclear-power-country-today-jayant-sinha/">हमारा

देश आज परमाणु शक्ति संपन्न देश है : जयंत सिन्हा 
16 नवंबर 2020 गोमिया ललपनिया मुख्य सड़क मार्ग पर स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की जबरदस्त आमने-सामने की टक्कर हो गई थी जिसमें तुलबुल के हरदियामो ग्राम निवासी बाबूलाल मांझी के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू मांझी की मौत हो गई थी. एक नई स्कोर्पियो गोमिया से ललपनिया की ओर जा रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल जेएच09एन 6842 की तुलबुल में जोरदार टक्कर हो गई. इसी हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. 11 दिसंबर 2020 गोमिया-ललपनिया मेन रोड स्थित गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत अंतर्गत खिजुरियाटांड़ ललपनिया घाटी में गुरुवार की देर रात एक स्कोर्पियो गाड़ी पलट गयी. गाड़ी एक बारात में जा रही थी. गाड़ी पलटने से चालक इफ्तेखार अहमद 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गये थे. 09 अगस्त 2019 गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित खजुरियाटांड़ के पास  को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से कुन्दा पंचायत के खखण्डा निवासी भीम महतो 30 वर्ष की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक  सायनाथ महतो का पुत्र था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp