Search

बेरमो के मजदूर की ओडिशा में मौत

Bermo : बेरमो के ढोरी क्वार्टर निवासी हीरालाल नोनिया का ओडिशा में निधन हो गया है. वह दो वर्ष पूर्व मजदूरी करने के लिए ओडिशा गया था. वह जेएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहा था. शुक्रवार को हार्टअटैक होने  से उसकी मौत हो गयी. शनिवार को उसका शव यहां लाया गया. फुसरो नप के उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, वार्ड पार्षद सुभद्रा देवी, समर्पण एक नेक पहल के चंदन चौहान, निरंजन नोनिया, शिवनंद चौहान, गुडून चौहान, संजीत चौहान, श्रीराम चौहान ने मृकत के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की है. इसे भी पढ़ें-रोजगार">https://lagatar.in/10-candidates-selected-in-employment-fair-12-candidates-shortlisted/">रोजगार

मेला में 10 अभ्यर्थियों का चयन, 12 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्टेड

इससे पहले भी हुई है कई की मौत

इससे पहले भी बेरमो अनुमण्डल क्षेत्र के मजदूर पलायन के कारण असमय काल के गाल में समाते रहे हैं. पिछले वर्ष 7 जनवरी 21 को गोमिया प्रखंड के चुट्टे खरना गांव निवासी मोनू तुरी का मुंबई में मछ्ली पकड़ने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गयी थी. इसी प्रकार 25 दिसंबर 20 को कुंदा ग्राम के इश्तियाक अंसारी, 13 नवंबर को परमेश्वर यादव तुलबुल का पूना में, 13 नवंबर 19 को कीरो महतो छोटकी सीधाबारा का यूपी एटा में, 25 जुलाई शदाकत अंसारी आईएल निवासी का महाराष्ट्र में अलग अलग घटनाओं में मौत हो चुकी है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp