Bermo : गोमिया के मजदूर की महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोमिया प्रखंड के तुस्को ग्राम निवासी हीरामन महतो (52) है. वह श्री इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था. 18 फरवरी को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 21 फरवरी की शाम उसकी मौत हो गई. मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिवार में पत्नी समेत तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटे व एक बेटी है. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने मृतक परिवार के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है. गोमिया के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने भी मजदूर के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. चतरोचट्टी पंचायत के समाजसेवी महादेव महतो, बड़की सीधाबारा के पूर्व मुखिया डालचंद महतो, महेन्द्र महतो, जुगल महतो, मनोज महतो, मनोज केसरी सहित अन्य लोगों ने मृतक के घर जाकर मृतक के परिवार को सांत्वना दिया. मृतक का शव गांव लाया जा रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=250476&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त [wpse_comments_template]
बेरमो : गोमिया के मजदूर की महाराष्ट्र में मौत

Leave a Comment