Search

बेरमो: DAV में लाल लाडली प्रवेश परीक्षा संपन्न

Bermo: फुसरो के मकोली स्थित डीएवी ढोरी में 244 विद्यार्थियों ने लाल लाडली की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया. सीसीएल की महत्वाकांक्षी योजना तहत इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसमें सफल हुए विद्यार्थियों को देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग परीक्षा और आईआईटी एडवांस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त करवाई जाती है. परीक्षा संपन्न कराने के लिए रांची से सीसीएल अधिकारी बीएंडके और सीसीएल ढोरी क्षेत्र के स्कूल में सुबह पहुंचे थे. अधिकारी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर केंद्र डीएवी ढोरी पहुंचे. इसे भी पढ़ें– जमीन">https://lagatar.in/establish-dc-regular-revenue-courts-settle-land-related-cases-will-review-again-after-3-months-hemant-soren/">जमीन

से जुड़े केस निपटारे के लिए डीसी लगाएं नियमित राजस्व कोर्ट, 3 माह बाद फिर करेंगे समीक्षा : हेमंत सोरेन
विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने सभी अधिकारियों व शिक्षकों के साथ परीक्षा से संबंधित ब्रीफिंग मीटिंग ली. इसके बाद परीक्षा शुरू हुई और 3 घंटे तक चली. प्राचार्य ने परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न  होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी. कहा कि इस परीक्षा परिणाम के बाद चयनित विद्यार्थियों को देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग परीक्षा आईआईटी एडवांस के लिए सीसीएल द्वारा मुफ्त में तैयारी करवाई जाएगी. परीक्षा संपन्न कराने में शिक्षक शशिभूषण नारायण, एमके त्रिपाठी, बीके मोदी, एसके मोदी, ब्रजेश कुमार, अनिल कुमार, केके पांडे, बुल्लू प्रधान, आशीष पांडे, मनीष राणा, भुन्नेश्वर सोनार, सरयू राणा, अश्विन और भगवान राजवंशी की प्रमुख भूमिका रही. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-has-brought-pride-and-honor-to-india-all-over-the-world-with-his-works-governor/">पीएम

मोदी ने अपने कार्यों से पूरे विश्व में भारत का गौरव और मान बढ़ाया : राज्यपाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp