Bermo: एलआईसी बेरमो एवं गोमिया के कर्मचारियों ने 3 फरवरी को पब्लिक सेक्टर बचाओ और एलआईसी को मजबूत करने की मांग को लेकर आईपीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एलआईसी न केवल शानदार वृद्धि दर्ज की बल्कि देश के विकास एवं निर्माण संबंधी क्रियाकलापों में भूमिका निभाता आ रहा है. सरकार एलआईसी एक्ट में अलोकतांत्रिक तरीके से बदलाव कर रही है. आईपीओ लाना एलआईसी स्थापना के मूल उद्देश्य मूल्य व भावना के विपरीत है. आनेवाले दिनों में यह देश की अर्थव्यवस्था व आर्थिक संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा है. देशी औद्योगिक घराने बल्कि विदेशी पूंजीपतियों को भी आईपीओ के माध्यम से इस स्वदेशी संस्था को लूटने के लिए लाइसेंस देने का काम किया जा रहा है. एलआईसी के उद्देश्य व भावना के विपरीत है आईपीओ वक्ताओं ने कहा कि आईपीओ लाने का निर्णय भारतीय लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था का शर्मनाक, घातक और देश विरोधी कार्य है. हर नागरिक सरकार के इस कदम का विरोध करें और एलआईसी जैसी समृद्ध संस्था को बचाने में अपनी भूमिका निभाएं. एलआईसी कर्मियों ने आईपीओ के गलत निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की. मौके पर ऑल इंडिया एम्प्लॉयज एसोसिएशन बेरमो के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव राकेश कुमार सहित कुंदन कुमार, पीयूष कुमार ,कमल लाल, कृष्णा राम, विनोद कुमार दास, अंजेश कुमार, निशा कुमारी, अंशुला राज, आराधना सिंह, कृष्ण कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=234743&action=edit">यह
भी पढें : बोकारो : भोजपुरी-मगही मामले में आजसू ने दी आंदोलन की चेतावनी [wpse_comments_template]
बेरमो : आईपीओ के खिलाफ एलआईसी कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Leave a Comment