Search

बेरमो: सीसीएल कथारा में टेंडर के खेल में पैसे की लूट, अधिकारी और संवेदक शामिल

Bermo: वैसे तो सीसीएल का पूरा नाम सेंट्रल कोल फिल्डस लिमिटेड है, लेकिन कोयलाचंल में इसे ’चुप चाप लूटो’ के नाम से भी जाना जाता है. लूट के इस खेल में सीसीएल में अधिकारी और संवेदक सभी शामिल हैं. बाहर से सब कुछ नियम संगत दिखता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. मामला कथारा के गोविंदपुर ऑफिसर कॉलोनी से जुड़ा है. 13 नवंबर 2020 को सीसीएल कथारा क्षेत्र के सिविल विभाग ने गोविंदपुर ऑफिसर कॉलोनी के आवासीय क्वाटर की मरम्मती का टेंडर निकाला था. इस काम को किसी खास संवेदक को दिलाना है. इसलिए खास तरह का एस्टीमेट बनवाया गया. इसके लिए 1,99,90,784.77 (एक करोड़ निनान्वे लाख नब्बे हजार सात सौ चौरासी रूपया सतहत्तर पैसा) एस्टीमेट बनाकर टेंडर किया गया. इसका एस्टीमेट जानबूझकर दो करोड रूपया नही किया गया. यदि दो करोड रूपया एस्टीमेट हो जाता तो टेंडर ज्वाइंट वेंचर में चला जाता तो टेंडर में भाग लेने वालों की संख्या अधिक हो जाती. तब अधिकारी जिसे चाहते उसे यह काम नही दे पाते. इसलिए एस्टीमेट को दो करोड रूपये से महज 9 हज़ार रुपये कम रखा गया. नोट में लिखा है कि ज्वाइंट वेंचर के लोग इसमें भाग नही ले सकते. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-angry-villagers-jammed-the-road-for-4-hours-on-the-disappearance-of-two-young-men/16691/">बेरमो:

दो युवक के लापता होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 घंटे तक सड़क रखा जाम

एस्टीमेट के आधार पर टेंडर

NIT 145 OF  2020-21 के अनुसार गोविन्दपुर ऑफिसर कॉलोनी के सी टाईप में 27 एवं डी टाईप में 4 क्वाटर की मरम्मती किया जाना है, जबकि वहां और क्वार्टर है. बताया जाता है कि सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोविन्दपुर ऑफिसर कॉलानी के सी टाइप में 31 क्वाटर हैं, जबकि डी टाईप में 60 क्वाटर है. सवाल उठता है कि किस परिस्थिति में शेष क्वार्टर की मरम्मती को छोड दिया गया. इस संबंध में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के स्टॉफ ऑफिसर सिविल आर प्रधान ने कहा कि जो एस्टीमेट आया है उसी आधार पर टेंडर निकाला गया है. इसे भी पढ़ें-बेरमोः">https://lagatar.in/bermo-minor-girl-raped-ration-dealer-charged/17610/">बेरमोः

नाबालिग छात्रा ने राशन डीलर पर दुष्कर्म का लगाया आरोप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp