Search

बेरमो : लुगुबूरु घंटाबाड़ी का होगा विकास, 9 करोड़ रुपये आएगी लागत

जिला कल्याण पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ स्थल का किया निरीक्षण
Bermo : बोकारो के जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स ने भवन निर्माण, वन विभाग सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ लुगुबूरु घंटाबाड़ी ललपनिया का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने बताया कि यहां कई योजनाओं का निर्माण कार्य कराया जाना है. भवन निर्माण विभाग व वन विभाग के साथ कुछ एनओसी को लेकर असमंजस की स्थिति थी, उसका निपटारा के लिए अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार लगभग 9 करोड़ की लागत से लुगूबुरु घंटाबाडी में प्रशिक्षण केंद्र, कम्युनिटी हॉल, मेडिटेशन हॉल, शौचालय व चहारदीवारी निर्माण कराया जाना है. इस दौरान उन्होंने ललपनिया में 11करोड रुपये की लागत से बन रहे ट्राइबल म्यूजियम व गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि वन विभाग व भवन निर्माण विभाग के बीच से बातचीत कर रास्ता निकाल लिया गया है, जबकि अंचल विभाग से जो कार्य किया जाना था वह पूरा हो चुका है.

सीएम हेमंत के निर्देश पर पहले भी हुए हैं कई कार्य

बता दे की कल्याण विभाग की ओर से पूर्व में पांच करोड़ की लागत से लुगूबुरु के दोरबार चट्टानी में मेडिटेशन हॉल, तीन तोरणद्वार, पीसीसी पथ, स्टेज, सांस्कृतिक सामुदायिक भवन बनाया गया है साथ ही पूनाय नान (मंदिर) का भी जीर्णोद्धार किया गया है. गत वर्ष 2022 में लुगूबुरु घंटाबाडी धोरोमगाढ़ में आयोजित राजकीय महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने की घोषणा की थी। मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, रैंजर विनय कुमार, समिति की ओर से अध्यक्ष बबूली सोरेन, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, श्यामदेव सोरेन, भुनेश्वर टुडू, फुलचंद मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=734390&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो : रणविजय महिला कॉलेज में मना सावन महोत्सव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp