Bermo: मानव जीवन के लिए खेती-किसानी बहुत जरूरी है. अगर खेती नहीं करेंगे, तो अनाज या साग सब्जी का उत्पादन नहीं होगा. इंसान को जिंदा रहने के लिए तीन वक्त भोजन जरूरी है, जो बिना खेती-किसानी के नहीं मिल सकता. बिना अनाज के आपकी बड़ी से बड़ी नौकरी, कारोबारी सब बेकार है. जीने के लिए अनाज, साग-सब्जी और पानी जरूरी है. पैसा खाकर आप जिंदा नहीं रह सकते. उक्त बातें बनो किसान के प्रधान सेवक एवं प्रशिक्षक प्रसेनजीत कुमार ने कही. वह सोमवार को कसमार प्रखंड के दांतू में बनो किसान संस्था एवं उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी रांची की ओर से चलाए जा रहे रावे प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंचे थे. वह खेती किसानी पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को अपने विचार से अवगत करा रहे थे. इस अवसर पर कृषि स्नातक कोर्स के छात्र-छात्राओं ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि खेती किसानी के कार्य को कभी छोटा न समझें, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के इन स्कूलों के अधिकांश बच्चों के अभिभावक किसान वर्ग से हैं. इस दौरान बच्चों ने खेती किसानी को लेकर विशेष रूप से तैयार किये गए नुक्कड़ नाटक किसान के दर्द को समझो की भी प्रस्तुति दी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बासुदेव कुमार, बनो किसान की सचिव आकांक्षा कुमारी, प्रवीण कुमार, बलदेव रजवार, मंतोष महतो, मुकेश महतो, ओमप्रकाश, ऋषिका, अमीर, अक्षय, आस्था, शबाना, सपना, अर्जित, अमीषा, चंदन, मेगा, रूपम, संचय, सुमित, प्रियंका, सिमरन, दीक्षा, जानवी, रोशन, सिद्धार्थ, उत्सव व अन्य बच्चों के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : सियासी">https://lagatar.in/amidst-political-turmoil-cm-hemant-soren-cabinet-ministers-reached-their-respective-departments-settled-pending-files/">सियासी
घमासान के बीच CM हेमंत सोरेन व कैबिनेट मंत्री पहुंचे अपने-अपने विभाग, लंबित फाइलों को निपटाया ">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/CM-6.jpg">
[wpse_comments_template]
">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/CM-6.jpg">[wpse_comments_template]
Leave a Comment