Bermo : चतरोचट्टी पंचायत की मालती देवी और बड़की चिदरी पंचायत की शांति देवी उप मुखिया चुनी गयी है. सोमवार को यहां गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ कपिल कुमार ने चतरोचट्टी और बड़की चिदरी पंचायत के निर्वाचित मुखिया और वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया. चतरोचट्टी के मुखिया महादेव महतो एवं बड़की चिदरी की मुखिया वीणा देवी सहित दोनों पंचायत के निर्वाचित वार्ड सदस्य के शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया का अप्रत्यक्ष चुनाव कराया गया. चतरोचट्टी पंचायत से मालती देवी के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया. इसे भी पढ़ें-अमेरिका">https://lagatar.in/khadi-board-sponsored-5-hockey-players-going-to-america/">अमेरिका
जाने वाली 5 महिला हॉकी खिलाड़ियों को खादी बोर्ड ने किया स्पॉन्सर एक ही प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के कारण मालती देवी के निर्विरोध उप मुखिया निर्वाचित होने की घोषणा की गयी. वहीं बड़की चिदरी पंचायत के लिए दो प्रत्याशियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये. जिसमें शांति देवी उप मुखिया निर्वाचित हुई. शपथ ग्रहण के बाद मुखिया महादेव महतो और उप मुखिया मालती देवी अपने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक माधव लाल सिंह के आवास पहुंचे और आशीर्वाद लिया. वहीं श्री सिंह ने निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया और ईमानदारी से जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया. यहां वार्ड सदस्य प्रमिला केसरी, अनीता देवी, बबिता देवी, सुनीता देवी, सोहन महतो, उमेश महतो, हेमंती देवी, राधा देवी, पूर्व जिला परिषद के सदस्य प्रकाश लाल सिंह, ग्रामीण विजय महतो, बीरबल महतो, कौशल कुमार महतो, चमन महतो, अरबिंद नायक, गणेश साव, हमीन्द अंसारी, गोपाल महतो, डॉ दामोदर महतो, मेगलाल महतो, जीतन महतो, जलेसवर महतो, जितलाल महतो, जीतेन्दर महतो, आकाश कुमार मौजूद थे. [wpse_comments_template]
बेरमो: चतरोचट्टी पंचायत से मालती देवी और बड़की चिदरी से शांति देवी उप मुखिया निर्वाचित

Leave a Comment