सुबह से ही ईदगाहों में जुटने लगे लोग, नमाज अदा कर मांगी परिवार व देश की खुशहाली की दुआ
Bermo : बेरमो कोयलांचल में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा मनाई गई. त्योहार में क्षेत्र के हिंदू भाइयों ने भी शरीक होकर भाईचारे का पैगाम दिया. फुसरो, कथारा, खेतको, गोमिया, साड़म, झिरकी, लोधी, चतरोचट्टी, आईईएल, बोकारो थर्मल और नावाडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के सभी मस्जिदों व ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की दो रिकअत नमाज सामूहिक रूप से इमामो ने पढ़ाया. लोगों ने बकरीद की नमाज अदा कर परिवार, देश व क्षेत्र की सलामती की दुआ मांगी. इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद देने में लोग मशरूफ हो गए.बच्चों में नज़र आया उत्साह
फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस, रहीमगंज, भेड़मुक्का, पटेलनगर, रजानगर, स्टाफ क्वाटर, घुटियाटांड, करगली, सुभाषनगर, अमलो, चलकरी बस्ती, पिछरी आदि इलाकों की मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह होते ही ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. सर्वाधिक उत्साह बच्चों में दिखा, जो सुबह होते ही नहा-धोकर और नए-नए वस्त्र धारण कर तैयार हो गए थे.प्रशासन रहा अलर्ट
नमाज के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर बेरमो अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी की कड़ी निगरानी थी. सभी मस्जिदों व ईदगाहों के निकट प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस के जवान और अधिकारी मुस्तैद रहे. जगह-जगह पेट्रोलिग की टीम मोर्चा संभाले हुए तत्पर दिखी. पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया था. यहां फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, युवा व्यवसायी संघ फुसरो अध्यक्ष आर उनेश, झिरकी में पूर्व जिला परिषद के सदस्य गुलशरीफ, कांग्रेस पार्टी के इसराफिल अंसारी, समशेर अंसारी, गोमिया सवांग के मोइन ख़ान, मुबारक अंसारी, पूर्व मुखिया मोहम्मद इमतियाज अंसारी, जारंगडीह सदर सैयद हारून उर्फ प्रिंस, सिराजुद्दीन शकील नौशाद आसिफ, वही खेतको पूर्व मुखिया सह पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी अंजुमन सदर गुलाम ख्वाजा अंजुमन सदर सचिव परवेज उर्फ राजू ने एक दूसरे को बधाई दी. यह">https://lagatar.in/bermo-gomiya-mla-met-and-congratulated-on-becoming-cmds-chairman/">यहभी पढ़ें : बेरमो : सीएमडी के चेयरमैन बनने पर गोमिया विधायक ने मुलाकात कर दी बधाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment