Search

बेरमो : विहंगम योग समारोह में पहुंचे कई विधायक

Bermo :  गोमिया के विधायक डॉ. लंबोदर महतो द्वारा आयोजित विहंगम योग सामरोह में रविवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे. इस अवसर पर वे गोमिया विधायक श्री महतो के आवास भी गये.  यहां सभी विधायकों ने सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देव महाराज और संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज से मिले और आशीर्वाद प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-re-polling-of-panchayat-samiti-member-in-sonbad-panchayat-completed-peacefully/">जामताड़ा

: सोनबाद पंचायत में पंचायत समिति सदस्य का पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि मानव जीवन में अध्यात्म का बहुत ही बड़ा महत्व है. व्यस्त रहने के बावजूद भी आज के इस मानवयुग में लोग अध्यात्म के लिए समय निकाल रहे हैं. यह शुभ संकेत है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा का गठन विधानसभा में मुद्दों को उठाने के लिए बनाया गया था और उसका लाभ भी मिला. उन्होंने राज्य सभा के चुनाव और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी नेताओं को तय करना है कि वह किसे प्रत्याशी बनाते हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp