Search

बेरमो : रॉंग नंबर पर विवाहिता को युवक से हुआ प्यार, थाना पहुंचा मामला

Bermo : यूं तो यह आम बात हो गई है कि सोशल मीडिया ने लोगों की जीवन शैली बदल दी है. कुछ अच्छे तो कुछ बुरे परिणाम भी सामने आए हैं. ऐसा ही एक उधेड़बुन वाला मामला बेरमो अनुमंडल के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र में हुई है. थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को रॉग नंबर पर बेगूसराय के एक लड़के से प्यार हो गया.

रॉंग नंबर से विवाहित महिला को हुआ युवक से प्यार

विवाहित एक बच्ची की मां है, लेकिन प्यार का बुखार ऐसा लगा कि लड़के से मिलने बेगूसराय पहुंच गई. वहां लड़के ने उसे तीन चार दिन तक अपने पास रखा. लेकिन लड़के के परिजन एवं आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि लड़की दूसरे समुदाय की है. लड़के के परिजनों ने उस पर दवाब बनाया और कहा कि जल्दी से इसे उसके घर तक पहुंचा दे. अभिभावकों की दवाब में लड़के ने विवाहिता को घर पहुंचाने के लिए उसे लेकर हजारीबाग चला आया. हजारीबाग से लड़की को पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र वाली गाड़ी में बैठा कर भेज दिया. इसके बाद वह वापस बेगूसराय के लिए बस का इंतजार करने लगा. तत्काल लड़के को बेगूसराय जाने वाली बस नहीं मिली.

मुखिया ने पुलिस को दी जानकारी 

काफी समय गुजर जाने के बाद वह लड़की को फोन कर बताया कि बस नहीं मिल रहीं है क्या करें. लड़की ने कहा कि उसके पास चले आओ. यह वाकया 4 अप्रैल की है. उक्त युवक लड़की के ससुराल आ गया. तीन दिन यहां रहने के बाद गांव वालों को पता चला कि यह लड़का दूसरे समुदाय का है और इसे घर में रखा है. इस बात की जानकारी  मुखिया को दी गयी. मुखिया ने  मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

युवक के खिलाफ किसी ने नहीं किया मामला दर्ज 

सूचना के आलोक में थाना प्रभारी सुधांशू श्रीवास्तव ने एक पुलिस टीम को गांव में भेजकर उक्त युवक को अपने कब्जे में ले लिया. इधर, एक बच्चे की मां के ससुराल वालों का कहना है कि गैर पुरूष के साथ इसका संबंध हो जाने के कारण उसकी निकाह टूट गयी है. अब यहां इस विवाहिता को रहने का कोई तुक नहीं है. दूसरी और इस मामले में लड़की के ससुराल वालों और मायके वालों के बीच एक अलग से समझौता के लिए बैठक चल रही है. इधर, युवक ने कहा कि पंचायत अगर हमें लड़की से शादी करवा देगी, तो वह शादी कर लेगा. थाना प्रभारी सुंधाशू श्रीवास्तव ने इस मामले में कहा कि यवुक के विरूद्व किसी ने आवेदन नहीं दिया है. इसलिए अभी कोई कार्रवाई नही की जा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp