Search

बेरमो: ढोरी पीओ के साथ इनमोसा प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

Bermo: इनमोसा प्रतिनिधियों की परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. बैठक सीसीएल ढोरी क्षेत्र के खास इंक्लाइन के कैंटीन परिसर में हुई. पीओ बीके साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसका संचालन कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद इरशाद ने किया. बैठक में 15 सूत्री मांगें रखी गयीं. शाखा सचिव रामाशंकर सिंह और हीरालाल ने कहा कि इंकलाइन में माइनिंग स्टाफ की संपूर्ण सुविधा, नियमानुसार रूफ-बोलटिंग और एरियर चार्ज अलाउंस के कटे पीएफ रकम की इंट्री की जाय. इसे भी पढ़ें-  AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM

चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का  
उन्होंने कहा कि ओवरमैन कमलेश कुमार गुप्ता को अविलंब फिट कर ज्वाइनिंग कराया जाय. माइनिंग स्टाफ को पीपीई किट और सभी शिफ्ट में इलेक्ट्रिकल और माइनिंग फोरमैन, क्वार्टर मरम्मत और इनमोसा के साथ प्रत्येक महीना बैठक किया जाय. इसके अलावा बैठक में अन्य मांगें रखीं. पीओ बीके साहू ने कहा कि सभी मांगों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. माइनिंग स्टाफ की सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है. कहा कि कोयला उत्पादन में माइनिंग स्टाफ की आम भूमिका होती है. मौके पर नारायण महतो, दिनेश कुमार, सुरजीत कुमार सिन्हा, बसंत कुमार, श्याम बाउरी, नवीन कुमार सिन्हा, त्रिलोचन गोप, पंकज कुमार, तुलसी प्रसाद महतो, पंकज विश्वकर्मा और भोलेनाथ सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-praises-santhali-professor-shripati-tudu-in-mann-ki-baat-mentions-char-dham-yatra-yoga-day-startup/">पीएम

मोदी ने मन की बात में संथाली प्रोफेसर श्रीपति टुडू की तारीफ की,चार धाम यात्रा, योग दिवस, स्टार्टअप का जिक्र किया   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp