Bermo: तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को एसीजेएम विशाल गौरव की अध्यक्षता में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मिडिएटर के साथ बैठक हुई. यह बैठक झालसा रांची और पीडीजे जज बोकारो रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार हुई. बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम और चेक बाउंस से संबंधित मामलों के निपटारे पर विचार विमर्श किया गया. जानकारी के अनुसार यह विशेष मध्यस्थता अभियान 12 से 16 सितंबर तक होगी. बैठक में अधिवक्ता मिडिएटर के साथ एनआई एक्ट के मामलो के निष्पादन के बारे में भी चर्चा की गई. एसीजेएम विशाल गौरव ने मध्यस्थ अधिवक्ता को कहा कि एनआई एक्ट के मामले के दोनों पक्ष को मोबाइल के माध्यम से सूचित करें, ताकि दोनों पक्ष सुलह करवा कर मामलों का निष्पादन करवा सकें. इसे भी पढ़ें– रांची:">https://lagatar.in/ranchi-information-given-to-students-about-traffic-rules-emphasis-on-the-utility-of-helmet-seat-belt/">रांची:
विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, हेलमेट-सीट बेल्ट की उपयोगिता पर जोर बैठक में एनआई एक्ट के मामलों में दोनों पक्ष सुलह करवा कर किस तरह से मामले का निष्पादन करवा सकते हैं, इस बारे में चर्चा हुई. वहीं अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने बताया कि पांच दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यकर्म में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कैसे होगा, इस बारे में चर्चा किया गया. बैठक में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव, रूपम स्मृति टोपनो और अधिवक्ता सुभाष कटरियार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-government-is-also-in-danger-of-operation-lotus-everyone-will-be-in-touch-with-each-other-through-mobile-mahua-manjhi/">झारखंड
सरकार को भी ऑपरेशन लोटस का खतरा, मोबाइल से सभी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे- महुआ मांझी [wpse_comments_template]
बेरमो: मध्यस्थता अभियान को लेकर बैठक, कई मामलों का निपटारा

Leave a Comment