Search

बेरमो : ठेकेदार एसोसिएशन के सदस्यों ने विधायक से मिलकर रखी अपनी समस्याएं

Bermo : विधायक कुमार जयमंगल सिंह से सीसीएल बोकारो एंड करगली क्षेत्र के ठेकेदार एसोसिएशन के सदस्यों ने मुलाकात की. सदस्यों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि जब से ऑनलाइन सिस्टम लागू हुआ है, सीसीएल में छोटे ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा है. ठेकेदारों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. विधायक ने ठेकेदारों की बात सुनने के बाद सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने कहा कि सबको रोजगार के अवसर दिलाने का प्रयास किया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान हर हाल में  किया जाएगा. मौके पर संवेदक कार्तिक महतो, राजीव रंजन सिंह, संजय सिंह, भरत यादव, बिनोद कुमार सहित कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें–किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-defender-of-bhojpuri-culture-and-tradition-lal-bachan-yadav-died-of-heart-attack/">किरीबुरू

: भोजपुरी संस्कृति व परंपरा के रक्षक लाल बचन यादव की हार्टअटैक से मौत [wpse_comments_temp.ate]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp