Search

बेरमो : शरारती तत्वों ने शिलान्यास का शिलापट्ट तोड़ा, लोगों में नाराजगी

Bermo :  शरारती तत्वों द्वारा शिलान्यास का शिलापट्ट तोड़े जाने से लोगों में  काफी नाराजगी है. फुसरो नगर परिषद के नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने बुधवार को नगर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया था. इसी कड़ी में बुधवार की शाम को वार्ड नंबर 14 करगली महिला मंडल के सामने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया था. इसे भी पढ़ें-दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-government-to-stop-subsidy-on-electricity-in-delhi-from-october/">दिल्ली

में अक्तूबर से बिजली पर सब्सिडी बंद करेगी केजरीवाल सरकार शिलान्यास कार्य के लिए शिलापट्ट भी लगाया गया था. जिसे कुछ शरारती तत्वों ने बुधवार की रात को तोड़ दिया. गुरुवार की सुबह लोग ने देखा कि शिलापट्ट टूटा हुआ है. शिलापट्ट तोड़े जाने की खबर से लोग हैरान है . लोग चर्चा कर रहे हैं कि यह कैसी राजनीति है जो विकास कार्य में लगे शिलापट्ट को भी तोड़ रहे हैं. कोयला">https://lagatar.in/category/jharkhand/coal-area/">कोयला

क्षेत्र की अन्य खबरें पढ़ें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp