Search

बेरमो : मिशन ऑफ लाइफ ने किया एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Bermo :  सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय स्थित ग्राउंड में रविवार को सामजिक संस्था मिशन ऑफ लाइफ के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में 50 से लेकर 200 मीटर रेस, स्लो साइकिल रेस सहित हॉपिंग खेल का आयोजन किया गया. बच्चों ने पूरी लगन के साथ खेल प्रतियोगिता में अपना बेहतर देने की कोशिश की. मुख्य अतिथि सीसीएल जारंगडीह कोलियरी के पीओ परमानंद गुईन, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो, वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा कुमारी, संस्था के मनोज कुमार सिंह, आजसू नेता मंजूर आलम के द्वारा प्रतियोगिता में विजेता हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें- नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-canopy-bridge-built-in-saranda-forest-area-became-useless-was-built-to-save-monkeys-and-squirrels/">नोवामुंडी

: सारंडा वन क्षेत्र में बना कैनोपी ब्रिज हुआ बेकार, बंदरों व गिलहरियों को बचाने के लिए हुआ था निर्माण

खेल से प्रतिभा में आता है निखार-सुनीता सिंह

संस्था की संस्थापक सुनीता सिंह ने कहा कि सामाजिक हित और कार्य को लेकर क्षेत्र में पूरी टीम अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है. जो आगे भी जारी रहेगा. बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी और पीओ परमानंद गुईन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा में निखार आती है. शारीरिक रूप से प्रबल होने के साथ-साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए बच्चे देश का नाम रोशन करते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के नवीन कुमार सिन्हा, राजू वर्मा, मनोज कुमार यादव, बैरिस्टर सिंह, मनोज यादव विकास कुमार सिंह, अजय यादव, सुधा सिंह, लक्ष्मी सिन्हा, रीता देवी, उत्तम चौबे, रोशन कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-cleanliness-is-being-done-on-war-footing-due-to-fear-of-snake-in-kumardhubi-mavi/">धनबाद:

कुमारधुबी मवि में सांप की आशंका से युद्ध स्तर पर हो रही सफाई  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp