Bermo: बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने करगली वाटर फिल्टर प्लांट के समीप विधायक निधि से 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाली शमशान शेड, चबूतरा और स्नानघर का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. विधायक ने यहां विधिवत पूजा-अर्चना भी की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्राद्ध कर्म के दौरान लोगों को परेशानी होती थी. स्थानीय लोगों की मांग पर शमशान सेड, चबुतरा और स्नानघर निर्माण का शिलान्यास किया गया है. इसके बन जाने से गर्मी और बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यहां सीढी, रेलिंग, मार्बल से सुसज्जित फर्श और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. मौके पर नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, श्रमिक नेता हरेंद्र सिंह एवं आर उनेश, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह समेत प्रमोद सिंह, भूषण सिंह एवं अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/central-government-is-exploiting-workers-by-weakening-labor-laws-kumar-jaimangal/">केंद्र
सरकार श्रम कानून कमजोर कर मज़दूरों का कर रही है शोषण : कुमार जयमंगल [wpse_comments_template]
बेरमो : विधायक ने शमशान शेड व चबूतरा निर्माण का किया शिलान्यास

Leave a Comment