Search

बेरमो : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनी, जीएम सहित अन्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Bermo : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को मनाई गई. इस अवसर पर करगली गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर बीएंडके जीएम एमके राव समेत राजनीतिक दल सीपीआई और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में स्थानीय लोग भी शामिल थे. इस अवसर पर जीएम ने कहा कि गांधीजी के विचार हमेशा जीवित रहेंगे. उनके विचार दुनिया को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पूरा देश बापू कहकर पुकारता है. गांधीजी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया. वे अहिंसा के पुजारी थे. उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. गांधीजी सत्य व अहिंसा के पुजारी श्रद्धांजलि देने वालों में खासमहल-कोनार परियोजना के पीओ दिनेश गुप्ता, एसओपी राजीव कुमार, डॉ. एसके भारतीय, डॉक्टर संतोष कुमार, मनोरंजन कुमार सिंह, निखिल अखोरी, श्रमिक नेता राहुल कुमार सिन्हा, भागीरथ शर्मा, आफताब आलम खान, पंकज महतो, जवाहर लाल यादव, मनोज पासवान, सुधीर किशन उर्फ उर्फ भोला, विनोद महतो, दिनेश शर्मा, दीपक कुमार, संतोष महतो, कमलेश महतो, धनेश्वर महतो शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=231333&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : सांसद व विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp