Bermo : गोमिया प्रखंड के ढेंढे गांव में रविवार 21 मई को मां-बेटे ने आपसी विवाद के बाद कीटनाशक पी लिया. इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई, जबकि मां का इलाज चल रहा है. ढेंढे ग्राम निवासी अर्जुन गोप की पत्नी बिंदु देवी 42 वर्ष और उसके छोटे बेटे कृष्ण कुमार यादव उर्फ सरोज 21 वर्ष के बीच किसी बात को लेकर काहासूनी हुई. विवाद इतना बढ गया कि गुस्से में आकर बेटा कृष्ण कुमार यादव ने घर पर रखे कीटनाशक दवा पी ली. बेटे को दवा पीता देख मां बिंदु देवी ने भी बेटे के हाथ से कीटनाशक दवा की शीशी छीन ली और उसने भी पी लिया. घटना के वक्त घर पर दोनों मां बेटे के अलावा कोई नहीं था.
जब पड़ोसियों ने दोनों मां बेटे के बीच हो रहे हल्ला को सुना तो वे उनके घर पहुंचे. पड़ोसियों ने देखा कि दोनों की हालत खराब हो रही थी. तब इसकी जानकारी उसके पति अर्जुन गोप और बडे बेटे को दी गई. परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में इलाज़ के लिए गोमिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहांन डॉक्टरों ने दोनों की नाजुक हालात को देखते हुए बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान बेटे कृष्ण कुमार यादव की मौत हो गई. वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया. जिसका अंतिम संस्कार गोमिया स्थित बोकारो नदी तट पर किया गया. बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता अर्जुन गोप ने बताया कि किस बात को लेकर मांबेटे में कहासुनी हुई, उन्हें की जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : चर्चित डॉक्टर उषा सिंह हुई भाजपा में शामिल